


नवगछिया। कदवा थाना की पुलिस ने रविवार को वाहन जांच के क्रम में चौसा मधेपुरा के एक अपराधी हथियार फेंक पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि कदवा पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस ने रविवार को वाहन जांच अभियान चलाया हुआ था। वाहन जांच के दौरान भटगामा जीरोमाइल की तरफ से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवक ने पुलिस को देखते ही मोटरसाईकिल पीछे घुमाकर भाग निकले। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुई है। कदवा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करते हुए मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान निवासी जितेंद्र शर्मा के पुत्र बबलू कुमार को गिरफ्तार किया है।

