


प्रतिनिधि ढोलबज्जा: रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे कदवा ओपी पुलिस ने थाना क्षेत्र के एसएच-58 पर बुढ़ी धार समीप, एक बाइक पर सवार दो धंधेबाजों को खदेड़ कर 56 लीटर देशी शराब व उसके मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. सअनि अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि- गश्ती के दौरान भटगामा जीरोमाइल की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो, वह भागने लगे. कुछ दूर खदेड़ा गया तो, उसने अपनी बाइक छोड़ फोरलेन के पूरब भाग गए. मौके पर जाकर देखा तो मोटरसाइकिल पर ले जा रहे एक जूट की बोरी में 28 देशी शराब की पॉलिथीन मिले. सभी पॉलीथिन में दो-दो लीटर शराब थे. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- धंधे में लगाए गए मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगाया जा रहा है.
