


नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना की पुलिस ने 20 लीटर देशी शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित पूर्णिया जिला के रूपौली थाना के लक्ष्मीपुर गिरधर निवासी नीरज कुमार है. पुलिस ने कदवा चौक के पास वाहन जांच कर रही थी. मोटरसाइकिल सवार नीरज की जांच किया तो शराब बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

