


नवगछिया। 12 नवंबर 2023 को कदवा थानांतर्गत ग्राम ठाकुरजी कचहरी टोला में कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा स्थानीय निवासी मंगल साह को ग़ोली मारकर जख्मी कर दिया था। इस संबंध में जख्मी के पुत्र नीतीश साह पिता मंगल साह के लिखित आवेदन के आधार पर कदवा थाना कांड संख्या 130/2023 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त दो अभियूक्त को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। वही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी थी। इसी क्रम में मंगलवार को कांड के प्राथमिकी अभियूक्त ठाकुरजी कचहरी टोला निवासी गौरव कुमार पिता शेखन राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

