


नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना की पुलिस पर ठाकुर जी कचहरी टोला निवासी फुलो सिंह ने पुत्री के दोबारा फरार होने का आरोप लगाया . इस संबंध में फुलो सिंह ने कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है. पुत्री को पुलिस बरामद कर मुझे सौंप दिया था. पुत्री शौच के लिए निकली किंतु घर वापस नहीं लौटी. पुत्री पुन: फरार हो गई.

