

नवगछिया: कदवा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपहृता को भागलपुर स्टेशन से बरामद किया है। अपहृता के परिजनों ने 23 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया था। मामले की अनुसंधान के दौरान पुलिस को अपहृता भागलपुर स्टेशन पर मिली।
अपहृता की मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल में करवाई गई है। अपहृता का बयान अब कोर्ट में दर्ज किया जाएगा, जिसके बाद इस मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस सफलता से पुलिस ने अपहरण के मामले में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
