

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर में सोमवार को जांच शिविर लगाकर 150 लोगों का कोरोना जांच की गई. जिसमें बोड़वा टोला कदवा के एक युवक पॉजिटिव मिले हैं.

उधर ढोलबज्जा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वहां के लोगों के लिए एक बार फिर राहत की खबर मिली है. ढोलबज्जा अस्पताल के सेवानिवृत्त लिपिक उमाशंकर जायसवाल ने बताया- सोमवार को चार लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है. पहले भी यहां के छः लोगों ने कोरोना को हराया है.
