कहलगांव (भागलपुर) ।
कहलगांव सफाई मजदूर अपनी पूर्व के वोनस राशि की मांग को लेकर 26 नवम्बर यानी मंगलवार से एकवार फिर से हडताल पर चले गये है। विवाह लग्न व भोज भात के कारण हड़ताल के पहले दिन ही कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी का अंबार लग चुका है। सफाई मजदूरो ने कार्यापालक पदाधिकारी कहलगांव को दिये गये आवेदन में लिखा है कि हमलोगो को झुठा अश्वासन देकर प्रत्येक बार हडताल समाप्त करा लिया जाता है। साथ ही हमलोगो का दूर्गा पूजा वोनस अबतक नही मिलने के कारण ही हमलोगो ने हडताल किया है। सफाई मजदूरों ने अपने दिये आवेदन में आगे लिखा है कि पूर्व में हमलोगों से यह कहकर हडताल तुडवाया गया था कि भागलपर नगर निगम के सफाई मजदूरो को अगर वोनस दिया गया होगा तो हमलोग भी वोनस देंगे। लेकिन भागलपुर में सभी को वोनस मिल गया पर हमलोगो को अबतक वोनस का भुगतान नही किया गया है।आवेदन में यह भी लिखा गया है कि हमलोगो ने हडताल की सूचना 10 दिन पूर्व ही नप को दे दिया था। कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सफाई मजदूरो की मांग नाजायज है। सरकार द्वारा वोनस का कोई प्रावधान नहीं है।