


नवगछिया – इसी वर्ष चार मार्च को कहगलगांव थाना क्षेत्र में हुए लूट मामले में फरार आरोपी को गोपालपुर के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने तीनटंगा करारी गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी तीनटंगा निवासी रौशन कुमार है. जबकि पुलिस ने घटना के दौरान लूटी गयी मोबाइल को भी आरोपी के पास से बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार घटना चार मार्च की है. जिसकी प्राथमिकी कहलगांव थाना कांड संख्या 259 वर्ष 2023 में दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
