- नवगछिया से मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम कहलगांव में कर रही है छानबीन
नवगछिया – कहलगांव में हुए बैंक लूट कांड मामले में शामिल अपराधियों ने ही नवगछिया के एनएच 31 स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. कलगांव में हुए बैंक लूट कांड में एक अपराधी के गिरफ्तार हो जाने के बाद उक्त मामले का खुलासा हुआ है. बात सामने आई है कि नवगछिया में हुए वारदात में किसी भी अपराधी ने घटना में मोबाइल का प्रयोग नहीं किया था. कहलगांव में भी अपराधियों ने कुछ इसी अंदाज में घटना को अंजाम दिया.
सूत्रों से इस बात की भी जानकारी मिली है कि नवगछिया की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल का प्रयोग ही अपराधियों ने कहलगांव में वारदात के दौरान प्रयोग किया था. सूत्र बता रहे हैं कि नवगछिया पुलिस को बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हुए 9.5 लाख की डकैती कांड के मामले में पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं और पुलिस उद्भेदन के एकदम करीब है. जानकारी मिली है कि नवगछिया पुलिस देर रात संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी कर रही थी जबकि नवगछिया डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम को मामले के उद्भेदन में कहलगांव के लिए रवाना किया गया है.