नवगछिया : भागलपुर के विकास के लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के प्रयास सफल हो रहे हैं। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण पटना द्वारा कहलगांव में सामुदायिक स्टील जेट्टी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। सामुदायिक स्टील जेट्टी गंगा तट की वह जगह है जहां जहाज खड़ा किया जाता है।
सूत्रों के अनुसार, कहलगांव बटेश्वर स्थान और नवगछिया गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा में भी सामुदायिक स्टील जेट्टी का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। इन दोनों स्थानों के निर्माण कार्य के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। जेएमबीपी परियोजना के अर्थ गंगा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय जलमार्ग एक पर लगभग साठ स्थानों पर सामुदायिक जेट्टी का निर्माण किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय समुदायों को जल मार्ग के माध्यम से माल, यात्री एवं पर्यटकों की आवाजाही का अवसर मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से गुजरने वाली गंगा को कवर किया जाएगा। इससे जेट्टी के आसपास की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, किसानों, व्यापारियों और गंगा बेल्ट के आसपास रहने वाले लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा, लघु उद्योगों का विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।