कहलगांव (भागलपुर)।
जिला पदाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में एनएच 80 के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमारी के नेतृत्व में नप प्रशासन ने यह कार्यवाही की, जिससे सभी फुटकर दुकानदारों ने अपने सामान को समेटकर सड़क को खाली कर दिया। इस अभियान को मुख्यमंत्री के संभावित आगमन और एनएच 80 के संवेदक द्वारा की गई आवेदन के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चलाया गया।
नप प्रशासन ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा और जिन दुकानदारों द्वारा इसका उल्लंघन किया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुद्धवार को भी इस अभियान को जारी रखने की योजना है।