निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, कहलगांव एनटीपीसी में मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें एनटीपीसी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में एनटीपीसी के द्वारा आम लोगों की काफी मदद की है। वही 11 गांव को एनटीपीसी ने गोद लिया है जिस के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। वही एनटीपीसी के अंतर्गत आने वाली सड़कों के निर्माण कार्य में भी लगातार एनटीपीसी काम कर रहा है।
वही एस( छाई) के सवाल पर उन्होंने कहा कि लगातार इसको लेकर पर्यावरण दूषित ना हो इसको लेकर लगातार जांच कराया जाता है, और अभी तक इसके कारण प्रदूषण की बात सामने नहीं आई है। वही एनटीपीसी से निकलने वाले एस को फोरलेन के चल रहा है काम में एनटीपीसी के द्वारा दिया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि राजमहल से मिलने वाले कोयले को लेकर कुछ परेशानियां हैं। जिसके लिए केंद्र सरकार लगातार इस परेशानी को दूर करने में लगी हुई है, और जल्द ही राजमहल से मिलने वाली कोयले की दिक्कत समाप्त हो जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान कई पदाधिकारी मौजूद थे।