सोमवार को नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहलगांव विधायक पवन यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आम बजट में बिहार में भी कई वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।पूर्व मध्य रेलवे के दस स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। गंगा किनारे के इलाके के बिहार में कुल तेरह जिलों में जैविक खेती के लिए बजट पारित किया गया है। जिसका फायदा भागलपुर और नवगछिया के किसानों को मिलेगा। बजट में साठ लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने मैं युवाओं को लाभ मिलेगा
एन एच 31 का विस्तार पूर्णिया के आगे मनिहारी कटिहार के रास्ते बंगाल तक किया जायेगा। भागलपुर ढाका मोर में एनएच 133 के अंतर्गत बनाया जाएंगा। पीएम आवास योजना के अंतर्गत सभी बेघरों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। रबी गेहूं और धान की फसल एमएसपी का रूपया किसान के सिधे खाता में भेजा जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने किया। इस मौके पर जिला महामंत्री आलोक सिंह, गगन चौधरी, अजय कुशवाहा, मुकेश राणा, उपेंद्र यादव, गुलाबी सिंह, विजय यादव, सलिल केसरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।