

घटना की सुचना पुलिस को मिलने पर पुलिस घटना की छानबीन करते हुए अपराधियों गिरफ्तारी में जुटी
भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कोलगामा दियारा में बुधवार की देरशाम अपराधियों एक किसान से रंगदारी मांगा, नहीं देने पर हथियार दिखाकर फाईरिंग करते हुए लाठी डंडे, रड्ड से प्रहार करते हुए कोलगामा गाँव के किसान मो.शोहैब को जख्मी करते हुए छिनतई कर लिया है| किसान मो. शोहैब जख्मी होने पर ग्रामीणों के द्वारा ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया| डाक्टर ने गंभीर देख प्राथमिक उपचार करते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है| जख्मी किसान मो. शोहैब एंव इनके पुत्र मो. जिसान ने बताया कि सदानंद कुमार उर्फ सरोनम कुमार शाहाबाद, नीतीश चौधरी, राहुल कुमार सुलतानगंज गंगा घाट के रहनेवालों ने अपने पांच अन्य सहयोग के साथ हथियार दिखाते हुए पांच सौ रुपये प्रति भैस की रंगदारी मांगने पर नहीं देने पर गोली फाईरिंग करते हुए इस्टील पाईप, लोहे का रड्ड, लाठी डंडे से प्रहार करते हुए मो. शोहैब को जख्मी कर सोने की अंगुठी व सोने की चैन की छिनतई करते हुए मौके से फरार हो गया| मो. शोहैब गंभीर रूप से घायल होने पर ग्रामीणों के द्वारा ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाने पर डाक्टर ने गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया है| इस घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस पुरे घटना को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है| पंचायत के सरपंच बिमल किशौर यादव ने भी बताया कि 10 वर्षों से यह सभी लोग कई किसानों का लगभग पांच सौ बिघा जमीन अबैध कब्जा कर हथियार का भय दिखाकर फसल लुट लिया जाता है ।