*अब तक कई घई घर हो चुके विलिन
- बिहपुर स्टेशन की जमीन पर कर रहे जीवन बसर
*प्रतिनिधि और पदाधिकारी दोनो ने किया निराश
बिहपुर :- कोसी के कटाव में अल्पविराम के बाद फिर से कोसी का तेज कटाव जारी हो गया । गांव की आधी आबादी पहले हीं गांव से पलायण कर चुकी है । गांव के कुछ परिवार बिहपुर रेलवे स्टेशन की जमीन पर घरोंदा बना कर जीवन बसर कर रहे हैं । लगभग दो माह के कोसी के तांडव ने पूरे गांव में दहशत फैला दी । कोसी का कटाव देख भले हीं गांव के लोगों का कलेजा मूँ को आ रहा है पर सबसे आश्चर्य ये है की अब तक प्रतिनिधियों ने निराश किया है । कई मंत्री जिले के दौड़ा कर रहे , राहत के दावे भी पदाधिकारी कर रहे हैं पर इस गांव की जनता की आँखों ने ना किसी विधायक को देखा ना मंत्री को और ना हीं किसी अंचलस्तर के किसी पदाधिकारी को हीं देखा । देखा तो केवल कोसी का तांडव । और यदि कुछ करने को शेष रहा तो वह है केवल माता कोसी कू आरती । कई संभ्रांत परिवार अब सड़क पर आ चुके । कई कटाव के मुआने पर हैं । करोंड़ों की लागत से वर्षों से कटाव कार्य भी हुआ पर एक फूटी कौड़ी की मदद गांव की जनता को नही मिली । जितनी राशी अब तक कोसी में बचाव के नाम पर बह चुके इतने में दस गांव हीं आसानी से बचाए जा सकते थे । ग्रामिण हर दिन बस कोसी की आरती करते हैं की अब रौद्र रुप करे और सरकार के प्रति आक्रोश जताते हैं पर इससे ना प्रतिनिधि को फर्क पड़ा ना हीं पदाधिकारी को ।