पीड़ीतों ने रो रो कर सुनाया समस्या
बिहपुर- प्रखंड के कहारपुर के हजारों कटाव पीड़ीतों ने अपने पुनर्वास की मांग को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया । वही धरना की अध्यक्षता रविशंकर यादव एवं संचालन जगदीश रविदास ने किया।वही धरना में शामिल लोगों ने कहा कि कहारपुर गांव वर्ष 2019 से ही कोसी के भीषण कटाव से पीड़ित हैं ।
प्रशासन के द्वारा अब तक कटाव पीड़ीतों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है । वही वर्ष 2020एवं 2021 के बीच करीब एक हजारों परिवार कटाव की समस्या से जूझ रहे हैं जबकि प्रशासनिक स्तर पर कटाव से विस्थापित के पुनर्वास के लिये कोई ठोस पहल नही की गई है ।प्रशासनिक उदासिनता के कारण लोग रेल लाइन पर बिहपुर में गुजर बसर कर रहे हैं ।
कटाव पीड़ीतों को रेल प्रशासन द्बारा भी जगह खाली करने का नोटिस दिया गया हैं । ऐसे में कटाव पीड़ीत अब कहां जाएं यह सोचनिय है ।वही धरना समाप्ति के बाद सीओ व बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया ।
वही धरना में परमानंद शर्मा , जगदीश रविदास , रविदास, सकलदेव रविदास,रोहित तांती, रामा शर्मा, कपिल देव रविदास, सूरज कुमार, आकोश रविदास, शिवपूजन यादव ,बासुदेव प्रसाद यादव ,मुन्नी देवी, जसो देवी सहित हजारों संख्या में कटाव पीड़ीत मौजूद थे ।