चार घर व एक बासा कोसी में समाया
बिहपुर- हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर वार्ड नंबर 4और 5 में कोसी के बढ़ते जलस्तर के साथ ही कोसी का कटाव शुरू हो गया हैं।जिस कारण ग्रामीणों में डर व दहशत का माहौल हैं.लोग अपने खून पसीने से बने अपने घर को तोड़कर हटाने को विवश हैं.बुधवार को कोई लोग अपने घर को तोड़कर हटाते दिखे।
।वही मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह , पंचायत समिति प्रतिनिधि शिवशंकर दास और वार्ड सदस्य जनीस बैठा ने बताया की बिल्कुल कटाव के मुहाने पर तुलो रविदास ,मंचन रविदास ,सक्कल रविदास ,लखन रविदास ,चानो तांती,फूलो तांती ,शंभू तांती ,प्रभु तांती,बीजो तांती ,धनंजय शर्मा ,रोहित शर्मा ,सुमन शर्मा ,मंगल तांती ,सर्वेश शर्मा और लक्ष्मण शर्मा का घर हैं। जो किसी भी समय कोसी के गर्भ में समा सकता हैं.वही नुनिया दीदी,नेपाली शर्मा ,मंगल शर्मा ,छंगूरी शर्मा और श्याम कमल सिंह का बासा कोसी में समा गया।
कोसी का कटाव कहारपुर के दक्षिण व पश्चिम दिशा से भीषण कटाव शुरू हो गया हैं।वही कई ग्रामीणों ने बताया हमलोग रतजगा कर रहे हैं,लगता हैं इस बार कोसी हमलोगों को बेघर करके ही छोड़ेगी।हमलोग अब भगवान के भरोसे हैं।इस गांव के सैकड़ों लोग जो कोसी कटाव के शिकार होकर रेलवे व सड़क किनारे रह रहे हैं. उसको भी प्रशासन की ओर से कोई सहायता नही मिला पाया हैं. अब हमलोगों का घर कट जाएगा। हमलोग कहां जायेंगे.