तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में कॉपी बिक्री में हुई अनियमितता मामले की कई फाइलें विश्वविद्यालय से गायब होने की चर्चाएं होने लगी है। इस लेकर अब तक जांच रिपोर्ट तिथि बीत जाने के बाद भी गुरुवार को जमा नहीं हो सकी है। जबकि प्रभारी कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने जांच कमेटी से 20 अगस्त को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। बता दें कि फरवरी 2020 में परीक्षा विभाग ने नौ लाख रुपये की कॉपियां बेची थी। इसके लिए क्रय विक्रय समिति की अनुमति नहीं ली गई थी। सीनेट में उठाया गया था मुद्दा
कॉपी बिक्री का प्रस्ताव तत्कालीन प्रति कुलपति डॉ. राम यतन प्रसाद लेकर आए थे। उनके प्रस्ताव को प्रभारी कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने सहमति दी थी। कॉपी बिक्री के बाद सीनेट सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा ने इस मुद्दे को सीनेट की बैठक में उठा दिया था। इसी आधार पर एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई। जिसमें वित्त परामर्शी पद्माकांत झा, मारवाड़ी कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरूदेव पोद्दार और सीनेट सदस्य डॉ. शैलेश्वर प्रसाद को शामिल किया गया।
————–
इससे जुड़ी हुई कई फाइलें नहीं मिल रही है। फाइलों को ढूंढने का काम जारी है। ऐसे में कमेटी को जब तक फाइलों नहीं मिलती। जांच पूरी होना मुश्किल है।
-कर्नल अरूण कुमार सिंह, कुलसचिव, टीएमबीयू।