गोपालपुर प्रखंड में ब्रह्मोत्तर बांध टूटने के बाद कई गांवों बाढ का पानी फैलने लगा है. पानी के फैलाव के कारण खेतों में लगी सब्जी , मवेशी चरी आदि डूब गया है.ग्रामीणों के घर एवं बासा पर पानी आ गया है ब्रह्मोत्तर बांध टूटने के बाद उससे सैदपुर, गोपालपुर ,गोपालपुर मुस्लिम टोला, सुकटिया बाजार जैसे कई गांव में पानी पहुंच गया है. सैदपुर दुर्गा स्थान के समीप काफी बाढ का पानी जमा हुआ हो गया है.
गोपालपुर मुस्लिम टोला के पास भी कई ईट भट्ठों पर पानी पहुंच जाने से वह डूबने लगा है. बाढ़ के पानी के बढ़ते रहने के कारण पहले ही कालूचक ,अजमाबाद करारी तिनटंगा आदि जगहों पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है . बाढ़ के पानी आ जाने से लोग सड़क एवं ऊंचे स्थानों पर चले गए हैं . अभी तक कोई भी व्यवस्था प्रशासन की ओर से नहीं किया गया है .गोपालपुर के अचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि पानी घटने लगा है. जल्द ही सभी के घरों से पानी निकल जाएगा.