- खादी भंडार नवगछिया में बैठक का किया गया आयोजन
नवगछिया – लोजपा रामविलास पार्टी की एक बैठक नवगछिया खादी भंडार के प्रांगण में लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में बैठक किया गया. उक्त बैठक में कैप्टन कन्हैयालाल, राजेंद्र शर्मा, दीपक कुमार, सिराज साह सरपंच, शंकर कुमार, किशन पासवान, योगेंद्र पासवान, बमबम पासवान, राकेश कुमार, सनी पासवान, वकील सिंह, कुंदन झा, सुनील महतो, सिकंदर चौधरी ,मंटू कुमार, अभिषेक कुमार, अवध किशोर शर्मा, शंकर मेहता ,सूरज पासवान, रंभा देवी, कैलाश यादव, प्रीतम भास्कर, महेश्वर दास ,मुकेश कुमार ,राजेश रंजन ने सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही कैलाश यादव को जिला उपाध्यक्ष सिराज साह सरपंच को जिला अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ, रंभा देवी को प्रखंड अध्यक्ष महिला मोर्चा रंगरा, प्रियतम भास्कर को जिला सचिव, संदीप कुमार को.
नवगछिया नगर परिषद का अध्यक्ष, कैप्टन कन्हैयालाल को नवगछिया नगर परिषद का महासचिव मनोनीत किया गया. उक्त बैठक को संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सर गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर मेहनत करेंगे और आने वाला भविष्य लोजपा रामविलास का होगा, जिस तरह नवगछिया ही नहीं पूरे बिहार में चिराग जी के नाम पर युवाओं गरीबों मजदूरों किसानों में जो जुनून देखने को मिल रहा है. अब वह दिन दूर नहीं जब हम लोग चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनते देखेंगे वर्तमान बिहार की सरकार माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ अपनी कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं.
जबकि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की लड़ाई लड़ रहे हैं. नवगछिया में सत्ताधारी दल के विधायक होने के बाद बावजूद जिन्हें क्षेत्र की जनता ने लगातार चार बार मौका दिया लेकिन आज भी नवगछिया में सैकड़ों समस्याएं हैं. जिन का निदान क्षेत्रीय विधायक नहीं कर पाया आज भी भ्रष्टाचार के कारण क्षेत्र की जनता करा रही है. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. लेकिन लोजपा रामविलास के कार्यकर्ता क्षेत्र की जनता की आवाज को लेकर सड़क पर जन आंदोलन चलाएगी और सरकार को झुकने पर मजबूर करेगी उक्त बैठक में महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष माला जयसवाल, गोपाल शर्मा, अजय यादव, परमानंद भगत, रिंकू पासवान डॉ अशोक गुप्ता, अजय पासवान, पंकज राम, मनीष कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.