खेती में तकनीक अपनाने से मिलेंगे पोषण भी और आर्थिक आजादी भी: उत्तम बायोटेक्नोलॉजिस्ट
भागलपुर जिले के कजरैली बाजार में क्लोन क्रॉप केयर द्वारा नाथनगर प्रखंड के कजरैली बाजार में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद अरमान आलम, उत्तम बायोटेक्नोलॉजिस्ट, गुंजेश गुंजन और नियाज अहमद रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती की नई तकनीकों और सही खाद-दवाइयों के उपयोग के बारे में जानकारी देना था। वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार सही समय पर और सही मात्रा में दवाइयों का उपयोग करने से फसलों का उत्पादन बढ़ सकता है और बीमारियाँ कम हो सकती हैं।
उत्तम बायोटेक्नोलॉजिस्ट ने किसानों के बीच जैविक कृषि के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेती में नए प्रयोगों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कीटनाशकों के अधिक उपयोग से उत्पादन घट रहा है और फसलों में बीमारी बढ़ रही है, जिससे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने किसानों को व्यावसायिक तरीके से खेती करने और एक से ज्यादा फसल उगाने का सुझाव दिया ताकि मार्केट में बेहतर मूल्य मिल सके और पोषण भी प्राप्त हो।
इस अवसर पर मिनाज अहमद, नीरज, विकास, विजय, मोहम्मद ईसार और एनके मिश्रा जैसे किसान भी मौजूद थे।