

निभाष मोदी, भागलपूर।

भागलपुर, कल शाम आई तेज आंधी में शहर के कई इलाकों में सूख चुकी पेड़े और कमजोर पेड़ शहर के विभिन्न इलाकों में धराशाई हो गई। गनीमत यह रही की शहरी इलाके में पेड़ गिरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वही सूखे पेड़ों और खराब हो चुकी पेड़ों को हटाने को लेकर कुछ दिन पहले ही जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा अभियान चलाकर सूखे पेड़ों को शहर में चिन्हित किया गया था और उसमें टैग भी लगाया गया था।

जिसकी जानकारी वन विभाग को भी कई दिन पहले दी गई थी। लेकिन वन विभाग के द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं करने को लेकर डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा एक बार फिर से जिला प्रशासन और वन विभाग से अपील की है कि सूखे और खराब पेड़ों को हटाने का काम जल्द से जल्द किया जाए नहीं तो अगर आंधी फिर से आती है तो इससे हादसा भी हो सकता है। वही उनका कहना है कि बिना आंधी के पेड़ गिर सकती है और कोई हादसा हो सकता है। जिला प्रशासन और वन विभाग को इस पर जल्द कार्यवाही की मांग की है।

