नवगछिया | अभिया बाजार में शनिवार देर रात करीब 10:30 बजे ग्रामीणों ने टेंपो पर डीलर के द्वारा कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे अनाज को पकड़ लिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। मुखिया राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना के पुत्र राहुल कुमार मौके पर पहुंचे व डीलर के पक्ष में लोगों को समझाने-बुझाने लगे। इतने में गोपालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अनाज को जब्त कर थाने ले आई।
ग्रामीण नागे मंडल ने बताया की देर रात डीलर साधना देवी पति अमर शर्मा के द्वारा चावल कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। जब गाड़ियों को रोकने को कहा गया तो दो गाड़ी चालक भाग निकले। इसी दौरान एक टेंपो को पकड़ लिया गया। ऑटो में 30 बोरा चावल लदा था। मामले में अनंत कुमार के द्वारा गोपालपुर थाना में मुखिया राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना के पुत्र राहुल कुमार के विरुद्ध गोपालपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिली है करवाई की जा रही है।