


नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत जाह्नवी चौक गुलशन कुमार के निवास पर जाति आधारित गणना रोकने की साजिश रचने समेत भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जदयू के राज्यव्यापी पोल खोल अभियान में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता काला झंडा व काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस्माइलपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में पोल खोल अभियान चलाया गया. मौके पर गुलशन कुमार, मुरारी मंडल, टुनटुन, सिंटू अकेला मौजूद थे.

