भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच भागलपुर द्वारा आयोजित नवमे भागलपुर रंग महोत्सव का विधिवत उद्घाटन कल 17 दिसंबर को हो चुका था। जिसमें बाहर से आए 5 नाटक की प्रस्तुति की गई थी वही आज 18 दिसंबर को शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर कई नाट्य संस्थानों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई वहीं दूसरी ओर कला केंद्र के प्रांगण में कई कलाकारों ने लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य की एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, इसके अलावा कल जिन नाटकों का मंचन होना है वह इस प्रकार से है।
रविंद्र नगर नाट्य युद्ध कोलकाता द्वारा हिंदी नाटक संघर्ष, मणिपुरी नाटक प्रभास मिलन, सद्गति, चोली के पीछे, शुद्धि का मंचन होगा उसके बाद सभी कला जत्था दलों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब हो कि कला केंद्र भागलपुर में तीन दिवसीय भागलपुर रंग महोत्सव कार्यक्रम में भारतवर्ष के कई राज्यों से कलाकार ने शिरकत किया।
लाजपत पार्क के कला केंद्र में भागलपुर कला केंद्र के मंच पर मणिपुर दिल्ली उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल उड़ीसा मध्य प्रदेश असम झारखंड के अलावे कई राज्य के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिन्हें दर्शकों ने काफी सराहा।