नारायणपुर – शिक्षा विभाग के द्वारा भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में नारायणपुर प्रखंड के माध्यमिक बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर एवं शिवधारी सुखदेव उत्क्रमित उच्च विद्यालय मौजमा गनौल की छात्रा ने कला उत्सव एवं शास्त्रीय गायन में परचम लहराया है। उक्त जानकारी देते हुए ललित नारायण मिश्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भ्रमरपुर के प्राचार्य डॉ.कुमार चंदन ने बताया कि मंजूसा पेंटिंग में नवमीं कक्षा की छात्रा कनक कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला।
दुसरी और शिवधारी सुखदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजमा गनौल के प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया की विद्यालय से दो छात्रा को पुरस्कार मिला। जिसमें शास्त्रीय गायन में जूही कुमारी को प्रथम पुरस्कार एवं लोक गायन में शबनम कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया है।जिसको लेकर विद्यालय परिवार के शिक्षक,शिक्षिका समेत बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी ने विजेता छात्रा को बधाई देते हुए निरंतर मेहनत कर सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया है।