भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर कोरोना को लेकर दो वर्षों तक सावन के दौरान कावर यात्रा को लेकर पाबंदी थी। इसको लेकर कलाकार काफी परेशान थे और उनके रोजगार पर इसका असर सबसे ज्यादा पढ़ा था। लेकिन इस बार जहां जिला प्रशासन कावर यात्रा को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है। वही कलाकार भी एल्बम बनाने मैं लगे हुए हैं।
शहर के बाबा बूढ़ानाथ नाथ महादेव मंदिर में स्थानीय कलाकारों के द्वारा सावन को लेकर भक्ति गीतों पर एलबम की शूटिंग की गई जिसमें कई कलाकारों के द्वारा बोल बम के गीतों पर एलबम की शूटिंग की गई। कलाकारों का कहना है कि दो साल तक किस तरह से जिंदगी गुजर हुई है। वही समझ सकते हैं लेकिन इस बार कांवर यात्रा होने को लेकर वह लोग भी एल्बम बनाने में लगे हुए हैं।
जिससे स्थानीय कलाकारों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। दो साल से जहां कलाकारों को कोई काम नहीं मिल रहा था। वही इस बार जिला प्रशासन की ओर से शुरू की गई तैयारी के बाद कलाकार भी एल्बम बनाने में लगे हुए हैं। जिससे उन्हें कुछ आर्थिक लाभ हो सके। वही कलाकार भगवान भोले से कामना भी कर रहे हैं कि अब कोरोना का वह समय वापस नहीं आए।