


नवगछिया के कालिंदीनगर गोपालपुर में एक देवर द्वारा अपनी ही भाभी और भतीजी की पिटाई कर उसे घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घायल महिला धर्मशीला देवी और उसकी पांच माह की पुत्री लक्ष्मी कुमारी है. जानकारी मिली है कि घरेलु विवाद में मारपीट की घटना की गयी. घटना के बाद दोनों घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. पीड़िता ने घटना की सूचना महिला थाना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
