


नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर,शाहपुर चौहद्दी दुर्गा मंदिर, नारायणपुर स्टेशन दुर्गा मंदिर व नारायणपुर चौहद्दी दुर्गा मंदिर में सोमवार को कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र पर्व शुरू होगा.आयोजन समिति सदस्य नवनीत कुमार झा, पप्पु झा ने बताया कि मंदिर को नवरात्र के लिए पूर्ण रूप से साफ सफाई कर तैयार कर दिया है. यहां विद्वान पंडित शशिकांत झा व आचार्य अभिमन्यु गोस्वामी के द्वारा विधिवत पूजन शुरू किया जाएगा.भ्रमरपुर मंदिर में हजारों पंडित सप्तशती दुर्गा पाठ करते है.
