नवगछिया – भागवत धाम गौशाला में होने वाले श्री श्री 108 कुंडीय महाविष्णु यज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. कलश यात्रा में 2100 माता एवं बहनों ने कलश में जल महादेवपुर गंगा घाट से जल भरकर भागवत् धाम गौशाला में कलश स्थापित किया. मौके पर उपस्थित श्री नारायण दास देवाचार्य जी ने कहा कि विश्व कल्याण सब में सनातन धर्म को जगाने के लिए भागवत् परिवार के द्वारा यह बारह दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह रासलीला, अखंड कीर्तन तथा भंडारा रखा गया है.
गंगा दशहरा के पावन पर मां गंगा की सानिध्य में बोड़वा, खगड़ा, तेतरी पकड़ा, साहू परबत्ता जगतपुर, छोटी परबत्ता, महदत्तपुर आदि गाँव के महिला, कुमारी कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया. कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए धीरज सिंह, अनुज चौरसिया, हर्ष, संजीव सिंह, रोणित, सुभम, प्रिंस, दिलखुश, स्नेह, केशव, नितीश, मंटू, मिथुन, नवगछिया उप प्रमुख गौतम, प्रमोद मंडल, मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, निर्मल सिंह, रंजीत, टुन्ना सिंह, घन्नजंय सिंह, आशीष, मिथुन, ज्योति मंडल आदि लगे हुए थे.