


नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत के बीरबन्ना गॉव में कलश यात्रा के दौरान डीजे बजाना महंगा पड़ गया। सुचना पर पहुंचे भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह,एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव,अनि मुन्ना कुमार ज्ञानी,अनि मनीष कुमार,सअनि मुकेश कुमार यादव के साथ पहुंचे सशस्त्र बल ने बीरबन्ना गांव से सड़क किनारे बजरंगबली मंदिर के समीप खड़ी डीजे लदी पिकअप को जब्त किया है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की मनोरंजन शिशुपाल का डीजे जब्त कर डीजे संचालक व पिकअप चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।
