नवगछिया – रंगरा प्रखंड के मंदरौनी गांव के ग्रामीणों ने कालाबाजारी को जा रहे 10 बोरा करीब छः कुंतल चावल जुगाड़ गाड़ी के साथ जब्त कर लिया है. सबसे पहले ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना को दी. मौके पर पहुंचे मुखिया ने ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली और रंगरा थाना समेत वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को जानकारी दी. फिर मौके पर गंगरार थाना के साथ पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों ने चावल को जब्त कर लिया है.
पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का ही ही सूरज दास के माध्यम से अनाज की कालाबाजारी करने का प्रयास किया जा रहा था. सबसे पहले डीलर ने उक्त जुगाड़ गाड़ी को मंगवाया और घर से साइकिल से विक्रम सर 10 बोरा चावल जुगाड़ गाड़ी पर लोड करवा दिया और जुगाड़ गाड़ी को गांव से बाहर की ओर रवाना कर दिया गया. लेकिन उन लोगों ने नासी टोला के पास हूं जुगाड़ गाड़ी को पकड़ लिया जिससे डीलर की चोरी रंगे हाथ पकड़ ली गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर सूरत दास मनमाने तरीके से जन वितरण प्रणाली के दुकान को संचालित कर रहा है. पूर्व में भी चना दाल की खुलेआम कालाबाजारी डीलर ने की है.
ग्रामीणों ने कहा कि कुछ पदाधिकारियों से मिलीभगत कर इस तरह का काम किया जा रहा है अगर पुलिस किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करती है तो वह लोग उग्र आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे. पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा कि ग्रामीणों से उन्हें डीलर द्वारा कालाबाजारी करने की सूचना मिली. उन्होंने पहुंचकर मामले की जांच की तो मामला सत्य पाया गया है. पूर्व में भी उक्त डीलर की शिकायत मिलती रही है. मामले में डीलर सूरज दास ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी पर मिला अनाज उनके दुकान का नहीं है. इधर रंगरा थानाध्यक्ष राजेश ने बताया कि चावल के साथ वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कार्रवाई की जाएगी.