बिहपुर : “रविवार को औलियाबाद बिचली काली स्थान से काली महारानी की प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से आयोजित की गई, जिसमें भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। औलियाबाद से जमालपुर विसर्जन घाट तक मां काली के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
प्रतिमा विसर्जन यात्रा के पूर्व, महिलाओं ने मां काली महारानी को खोइछा देकर विदाई गीत गाया, जो इस पावन अवसर की धार्मिकता को और बढ़ा रहा था। इस दौरान श्रद्धालुओं की भावनाओं और श्रद्धा ने सभी को एकजुट कर दिया।
विसर्जन के कार्यक्रम में झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार की अगुवाई में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया। प्रशासन की चौकसी से श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हुई।
इस धार्मिक आयोजन में शिक्षक अनिल कुमार दीपक, छंगूरी सिंह, चित्तरंजन कुमार रंजन, शिवनंदन सिंह, महेश साह, दारोगा सिंह, अमित कुमार सुमन, रमेश कुमार सिंह, जयजय सिंह जैसे कई प्रमुख व्यक्तियों के साथ इलाके के बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा सक्रिय भागीदारी निभाते दिखे।