नवगछिया थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के मां काली मंदिर सिमरा की जमीन को आवंटित कर दिए जाने के संबंध में सिमरा के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एक आवेदन नवगछिया एसडीओ को दिया है । दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि मां काली की मंदिर हमारे आस्था से जुड़ा हुआ हजारों वर्षों से पूजित है यह जमीन हमारे ग्रामीण पूर्वज द्वारा काली मंदिर को दिया गया है जिसका रैयती कागजात हमारे ग्रामीण के पास उपलब्ध है जिसे संकलित कर जल्द ही श्रीमान को उपलब्ध कराया जाएगा ।
वही आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है की काली मंदिर हमारे ग्राम सहित आसपास के कई गांव के आस्था का केंद्र रहा है यहां समय-समय पर कई धार्मिक आयोजन किए जाते हैं जिससे मंदिर के लिए उपलब्ध जमीन भी कम पड़ जाती है । वही मंदिर के जमीन के प्रति रक्षा हेतु ग्रामीण पूर्णरूपेण से प्रतिबद्ध है। वहीं उन्होंने नवगछिया एसडीओ से अनुरोध किया है कि आमंत्रित आवंटित जमीन को निरस्त करने की कृपा की जाए जिससे सिमरा गांव के ग्रामीणों की धार्मिक आस्था पर ठेस ना पहुंचे ।
आवेदन में सुशील कुमार झा (जमीन दाता ) पिता उमाकांत झा , अमोद कुमार झा पिता तुला कांत झा, अजिताभ कुमार ( जमीन दाता) पिता गंगाधर झा, नीतीश कुमार पिता अमरनाथ झा, गणेश मिश्र पिता स्वर्गीय अजित लाल मिश्रा, नरेंद्र झा पिता स्वर्गीय कामेश्वर झा, भोलानाथ मिश्र पिता सुरेश मिश्र इत्यादि ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन नवगछिया नवगछिया एसडीओ को दिया है ।