नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में काली पुजा व छठ पुजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई । जिसकी अध्यक्षता नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी व संचालन प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ ने किया।मौके पर प्रमुख प्रतिनिध मंटु यादव व एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव ने आपसी सौहार्द के बीच शांति पुर्ण तरीके से पुजा मनाने की अपील की।काली पुजा के दौरान लगने वाले मेला में डीजे एवं अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाया गया।
नवटोलिया,मधुरापुर,बीरबन्ना में काली पुजा में मेला एवं चकरामी एवं गंगा जहाज घाट में छठ पुजा में मेला को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर गोताखोर व दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी। मौके पर बबलू झा,अयूब अली,प्रितम मिश्रा,बरूण झा,रंधीर मंडल,पप्पु झा,रंजीत गुप्ता समेत अन्य जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी वर्ग के लोग मौजूद थे।