नवगछिया: – नवगछिया के रंगरा प्रखंड का चर्चित कौशल्या मेला का आयोजन का भव्य तैयारी मेला कमेटी व ग्रामीण के सहयोग से तैयारी शुरू हो गया पौष पूर्णिमा के अवसर पर बीते लगातार वर्षो से मां कोशी की पुजा का महत्व है।
ग्रामीणनों का कहना की मां कोशी की पूजा हर वर्ष होता है कि कोशी विभिषिका का दंश से क्षेत्रवासियों को राहत मिलता रहें मेला संरक्षक अशोक यादव ने कहा की 13 जनवरी 2025 सोमवार को मां कोशल्या की पूजन वैदिक मंत्रोचारण रामायण पाठ दुर्गा पाठ एंव 14 व 15 जनवरी 2025 को महादंगल का भव्य आयोजन किया गया है मेला कमेटी ने सबों से मिलकर एकता के साथ मेला कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किया ||