


भागलपुर : कलयुगी बेटे से परेशान एक बुजुर्ग माता-पिता अपने इकलौते बेटे से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा बवरगंज थाना । वही मामले को लेकर बुजुर्ग पिता 75 वर्षीय अनिरुद्ध चौधरी ने बताया मेरा इकलौता बेटा नीरज चौधरी जो लगातार शराब के नशे में धुत रहता है और हम दोनों बुजुर्ग प्राणी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया करता है जिस मां ने बेटे को 9 महीने कोख में पाला और पिता ने उंगली पड़कर यह सोचकर चलना सिखाया कि बुढ़ापे का सहारा मेरा इकलौता बेटा ही बनेगा पर उस मां पिता को क्या पता शराब के नशे में धूत होकर वही बेटा बुजुर्ग माता-पिता को हमेशा प्रताड़ित करेगा । वही मामले को लेकर मानिकपुर नुसरत नगर निवासी बुजुर्ग माता-पिता बेटे से बचाने की मांग लेकर बवरगंज थाना पहुँचे । बुजुर्ग पिता ने कहा कि पुलिस प्रशासन ही अब मेरा सहारा हैं ।

