भागलपुर: कंटेन्मेंट जोन खत्म होने के बाद मंगलवार (4 अगस्त ) को टीएमबीयू खुल गया। करीब एक महीने तक बंद रहने के बाद विश्वविद्यालय खुलने पर टीएमबीयू के अधिकारी और कर्मी मंगलवार को काम पर वापस लौटे।
विश्वविद्यालय खुलने के पश्चात मंगलवार को प्रशासनिक भवन स्थित सभी कार्यालयों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए सेनिटाइज करवाया गया। विश्वविद्यालय के स्टोर शाखा के द्वारा सेनिटाइजेशन किया गया। कर्मी ने पीपीई किट पहनकर सभी कार्यालयों को बारी-बारी से सेनिटाइज किया।
टीएमबीयू के रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह पूर्वाह्न 10.30 बजे ही अपने कार्यालय पहुंचकर पेंडिंग कार्यों का निष्पादन करने में देर शाम तक लगे रहे।
वहीं, एफए पद्मकान्त झा, साइंस डीन व परीक्षा समन्वयक प्रो. अशोक ठाकुर, डीएसडब्लू प्रो. राम प्रवेश सिंह, प्रॉक्टर प्रो. रामसेवक सिंह, सीसीडीसी डॉ केएम सिंह, एफओ एसएस अम्बष्ठ, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ रंजना, डॉ सरोज कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण सिंह, पीआरओ डॉ कुमार दिनकर सहित कई अधिकारी और कर्मी विश्वविद्यालय पहुंचकर अपने कामों में लगे रहे।
इधर, टीएमबीयू के डीएसडब्लू और रजिस्ट्रार ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में किये गए सेनिटाइजेशन के कार्यों का जायजा लिया।