नवगछिया : कमल किशोर हत्याकांड में नवगछिया पुलिस के अनुसंधान से असंतुष्ट परिजन डीआइजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. कमल किशोर दास के भाई खरीक थाना अठनिया के अमित कुमार दास डीआइजी विवेकानंद को आवेदन दिया है. बताया कि 19 सितंबर को मेरे भाई कमल किशोर दास की नवगछिया थाने के मवि तेतरी के पास झाड़ी में मार कर फेंक दिया था. 23 सितंबर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता में बयान दिया है कि कमल किशोर दास की मौत अत्यधिक नशा सेवन करने से हुई है, जबकि यह सच नहीं है. मैंने भाई के शव को देखा तो मस्तिष्क को रड से मार कर तोड़ा गया है. दोनों हाथ टूटा है.
डॉग स्क्वायड जांच में उस गांव के तीन जगहों पर खून मिला. हमारी मांग है कि इस केस का अनुसंधान आपकी देख रेख में हो. हमें नवगछिया पुलिस के अनुसंधान पर विश्वास नहीं है.
वहीं नवगछिया एसपी एस के सरोज ने बताया कि हमें जानकारी मिली है की महिला ने डीआईजी साहब के पास आवेदन दिया है यह अनुसंधान की बात है। इसमें हर एक बिंदु पर जांच किया जाएगा और उचित कार्रवाई किया जाएगा।