भागलपुर के सुलतानगंज के कमरगंज दुर्गा स्थान के प्रागण में पुर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कलकत्ता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर गंगा यात्रा पर स्कूल के छात्र एंव छात्राओं के द्वारा चित्र कला प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता, कला सागर सांस्कृतिक संगठन भागलपुर के द्वारा नुक्कड़ नाटक, अरविंद यादव द्वारा भजन, होम फोन्डेसन कलकत्ता के द्वारा नृत्य नाटिका, दिपक दिपांशु ग्रुप के द्वारा लोक नृत्य करते हुए बनारस के तर्ज पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया|
इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन डारेक्टर आशिश गिरी, सहायक निर्देशक तपोस सामंतों राय, विडियो मनोज कुमार मुर्मू, कृषि पदाधिकारी अजय मणि, कमरगंज मुखिया भरत कुमार,मंजुषा गुरु मनोज कुमार पंडित, सहायक राजेश पांडे, के द्वारा हरि झंडी एंव दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया| इस दौरान एलिमेंट्री स्कूल, पालकला केन्द्र, डीएभी पब्लिक स्कूल, एनसीए स्कूल, दिपांशु ग्रुप के छात्र एंव छात्राओं द्वारा प्रस्तुति करने पर सभी को संतावन पुरस्कार देते हुए अतिथि को अंग वस्त्र एंव मैमोन्टो देकर सम्मानित किया गया| इस दौरान चंदन सिंह, सोनू कुमार, पवन कुमार सागर, एलिमेंट्री स्कूल के संस्थापक राजेश शुक्ला सहित इत्यादि छात्र एंव छात्राएँ व अभीवावक सहित ग्रामीण मौजूद थे|