निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के कमरगंज पंचायत के कसबा मौजा में मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोर लेन बन रहे कार्यो में कमरगंज गांव के भुमाफिया द्वारा एक जमींदार सह सीआरपीएफ केजवान के जमीन को अबैध कब्जा करते हुए जमीन से मिट्टी काट कर फोर लेन में मिट्टी बेचने का मामला प्रकाश में आया हैं।वहीं इस मामले मे जमींदार सह सीआरपीएफ जवान उपेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे माता स्व.कस्तूरी देवी के नाम से पांच एकड जमीन 1993 ई.में दिनकर राज भंडारी से खरीदी गई हैं।इसका अंचल से रशीद एंव मोटेशन भी किया गया हैं।जो हमारे जमीन पर कमरगंज गांव के दबंग भुमाफिया विजय कुमार यादव उर्फ विनय कुमार यादव ,सकलदेव यादव,बबन यादव तीनों के पिता स्वर्ग० नन्दु यादव एंव उनके सहयोगी के द्वारा हमारे पांच एकड जमीन से बाईजबरन मिट्टी काटकर फोरलेन मे मिट्टी बेच रहे हैं।मना करने पर गालीगलौज एंव हथियार दिखाकर जान मारने कि धमकी दे रहे हैं।इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर जान माल कि सुरक्षा का गुहार लगाया गया हैं।लेकिन थाना द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर दबंग भुमाफिया का मनोबल बढते हुए बाईजबरन हमारे जमीन से मिट्टी काट कर फोरलेन मे मिट्टी बेच रहे हैं।
वहीं ग्रामीणों ने भी बताया कि यह घटना सही हैं।जमींदार उपेंद्र सिंह के जमीन से कमरगंज गांव के दबंग अपराधी विजय कुमार यादव,सकलदेव यादव,बबन यादव मिट्टी काट कर फोरलेन में मिट्टी बेच रही हैं।पुलिस के तरफ से कोई भी कार्यवाही अबतक नहीं की गई हैं।।