


भागलपुर,बबरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक प्रियांशु राज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपने जन्मदिन के दिन अपनी दोस्त एक युवती के साथ तलवार से केक काट रहा है। वही केक काटने के बाद अपने कमर से दो पिस्तौल निकाल कर फिर से उसे कमर में रख रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पहले का है। वही इस युवक को आज बरारी पुलिस के द्वारा ड्रग्स के साथ पकड़ा है। वहीं इसका एक सहयोगी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं इसके कमर में जो दो हथियार नजर आ रहा है। उसके बारे में भी पुलिस लगातार युवक से पूछताछ कर रही है।

