


भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड के कमरगंज में आयोजित केपीएल 9 सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल्लू क्रिकेट टीम और विकास क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कल्लू क्रिकेट टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 159 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में विकास क्रिकेट टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई। इस तरह कल्लू क्रिकेट टीम ने फाइनल जीतकर कप पर कब्जा कर लिया।

विजेता टीम को बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु, जिला परिषद के प्रतिनिधि मुन्ना जायसवाल, सरपंच कृष्ण यादव और मुखिया भारत कुमार ने संयुक्त रूप से कप देकर सम्मानित किया। वहीं, उपविजेता टीम को ब्रह्मदेव यादव, मनोज कुमार सिंह, ओम कुमार, अनुरोध यादव और विनय कुमार मंडल ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
आयोजन समिति की ओर से सभी मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिया गया। फाइनल मुकाबले के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
