


नारायणपुर :-प्रखंड के बलहा राईन टोला में शुक्रवार को कामाया रूपया मांगने को लेकर लेवर व ठेकेदार में मारपीट हुआ.भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि लेवर मो असद अली ने ठेकेदार मो निजाम के पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
