


नवगछिया के गोपालपुर थाना की पुलिस कमलाकुंड से शराब बरामद किया. बताया गया कि गुप्त सूचना मिली कि गोपालपुर थानांतर्गत ग्राम कमलाकुंड स्थित चंदन कुमार अपने दुकान में अवैध शराब का खरीद ब्रिकी कर रहा है. मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर थाना टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए फकरतकिया कमलाकुंड इंडियन ऑयल पेट्रॉल पंप के पास पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति दुकान के पीछे खडा है जो पुलिस वाहन को देख भागने लगा. जिसे साथ के बल के सहयोग से पीछा किया परन्तु कुहासा होने के कारण भागने में सफल रहा. तत्पश्चात् दुकान एवं आसपास की तलाशी के क्रमें भाग रहे स्थान की तलाशी लेने पर पौने दस लीटर शराब बरामद किया. आरोपित के विरूद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

