हर वर्ष होती है महाआरती का आयोजन
बिहपुर:नवरात्र के महाष्टमी से दसवीं पूजा तक बिहपुर के रेलवे ईंजीनियरिंग दुर्गास्थान में होने वाला मातारानी की संध्या महाआरती रविवार को हुआ।विदित हो कि माता के इस मंदिर में मां देवी दुर्गा की पूजा वैदिक व बंग्ला मतानुसार होती है।यहां माता की संध्या महाआरती पर श्रद्धालू भक्त बंग्ला ढाक की धुन पर थिरक-थिरक कर अपने दोनो हाथों में धुपहरी लिए माता की आरती उतारी।इस दौरान कई श्रद्धालू खुले हाथ पर कर्पूर जलाकर,आग पर चलकर व कांच पर लेट माता की महाआरती किया।माता की इस संध्या महाआरती की व्यवस्था देख रहे रंजीत सिंह,पंसस अमन आनंद, उत्तम,
अविनाश, अंकित, घनश्याम, चिकू, करण, सानू, राकेश, आशीष, सूरज, बालाजी, गौतम, राहुल, रवि राहुल, अंशु,बिकास,लअभिषेक व निरंजन आदि ने बताया कि इस वर्ष कई युवतियाें व बच्चियों ने भी माता की संध्या महाआरती में भाग लिया।माता की इस महाआरती को देखने के लिए बिहपुर ही नहीं बल्कि पूरे नवगछिया अनुमंडल से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई थी। जिसमें पुरूषों से अधिक महिलाओं की संख्या देखी गई।वहीं रविवार को बिहपुर प्रखंड के बिहपुर समेंत बिक्रमपुर,बभनगामा,लत्तीपुर,मिलकी , मड़वा व दयालपुर आदि गांवों में माता के मंदिरों में दर्शन व पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ गई थी है ।