


नवगछिया : कांड के फरार आरोपितों के घर नवगछिया थाना की पुलिस ने इश्तिहार तामिला किया. आरोपित नवगछिया थाना के नगरह निवासी जितेंद्र पासवान, सिकंदर पासवान, धोबिनिया निवासी छोटे लाल यादव, महेश्वरी यादव, जहरी यादव, शंभु यादव, साहेब यादव है. सभी आरोपित के घर पुलिस ने इश्तिहार चिपका कर कोर्ट में उपस्थित होने को कहा. कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर घर को कुर्क करने की बात कही1

