


नवगछिया । एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी 2024 को वादी कांग्रेस मंडल के लिखित आवेदन के आधार पर इनके पुत्र साजन कुमार को चौहदी दियारा स्थित अपने बासा पर जाने के क्रम में भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौहद्दी निवासी गोविंद मंडल पिता स्व रमल मंडल के मकई के खेत में लगी बिजली के तार से करंट लगने के कारण मृत्यू हो जाने के संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या 85/24, धारा- 304 भादवि दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में रविवार को कांड के प्राथमिकी अभियूक्त थाना क्षेत्र के शाहपुर चौहद्दी निवासी गोविंद मंडल पिता स्व रमल मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
