लोडेड देशी कट्टा व जिंदा 162 कारतूस के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस बाबत नौगछिया एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 16.04.2022 को 16:00 बजे गुप्त सूचना मिली कि सिंहकुण्ड गॉव रूदल राय, पे०-स्व० शंकर राय के द्वारा अवैध देशी कट्टा एवं गोली रखा एवं बेचा जाता है। इसकी सूचना थानाध्यक्ष के द्वारा वरीय पदाधिकारी को दी गयी। तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी द्वारा आस पास के थानों पुलिस पदाधिकारी / सशस्त्र बलों एवं टेकना कैम्प पर तैनात STF टीम को लेकर छापमारी कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। छापमारी दल के द्वारा सिंहकुण्ड पहुॅच कर रूदल राय के घर के पहुॅचे ही थे कि पुलिस पार्टी को देखते हीं दो व्यक्ति रूदल के घर से दक्षिण की ओर भागने लगा। टीम के द्वारा एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया एवं दुसरा व्यक्ति घने मकई के खेत में घुस कर भागने में सफल रहा। पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम 1. राहुल कुमार पिता- रूदल राय, सा०- सिंहकुण्ड थाना नदी जिला भागलपुर बताया। भागे व्यक्ति का नाम रूदल राय पे०-स्व0 शंकर राय, सा०- सिंहकुण्ड थाना-नदी जिला भागलपुर बताया। पकड़ाये व्यक्ति का जमा तलाशी लेने पर उसके दाहिने कंधे में लटका हुआ लोडेड देशी कट्टा जिसकी लंबाई करीब 18 इंच एवं बांये कंधे पर लटका हुआ नीले एवं काले रंग के कपड़े का थैला जिसमें 162 जिन्दा गोली बरामद किया गया। पकडाये अभियुक्त राहुल कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बरामद आग्नेयास्त्र एवं गोली को विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया। इस संदर्भ में नदी थाना काण्ड सं0-13/22, दिनांक- 16. 04.2020 धारा 25 (1- बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी :- 1. राहुल कुमार पिता-रूदल राय, सा०- सिंहकुण्ड थाना नदी जिला भागलपुर।
- एक देशी कट्टा जिसकी लंबाई करीब 18 इंच,
बरामदगी :-
- जिन्दा कारतूस 162 चक्र ।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों का नाम :
- पु०अ०नि० अशोक कुमार, थानाध्यक्ष नदी थाना ।
- परिक्ष्यमान पुoअoनि० राहुल कुमार खरीक थाना
- एस०टी०एफ० टीम।
- सशस्त्र बल नदी / खरीक थाना ।
।